पालीवाल समाज बाहुल्य अन्नपूर्णा रोड़ स्थित रेवेन्यू नगर गृह निर्माण संस्था जो कि पालीवाल समाज बाहुल्य वाली कॉलोनी इसमें कोरोना फैलने का समाचार आए हैं | प्रशासन ने तुरंत सख्ती दिखाते हुए सारे इलाके को सील कर दिया | यहां पर मध्यमवर्गीय लोग निवास करते हैं अधिकतर पालीवाल समाज के हैं कोरोना किस प्रकार फैला यह अभी अज्ञात है लेकिन प्रशासन की सख्ती से मामला स्थिर है |
रेवेन्यू कॉलोनी में फैला कोरोना |