पालीवाल समाज बजरंग मंडल चारभुजा नाथ तुकोगंज मंदिर में कोरोना संक्रमण के दौरान पीड़ित लोगों को सब्जी- पूडी़ से लगातार कई दिनों तक भोजन करवाकर अपने कई कार्यक्रम रद्द कर दिए | बजरंग मंडल के कार्यकर्ताओं ने यह निर्णय लिया कि इस संक्रमण काल में जब हम अपने कार्यक्रम नहीं कर सकते तो उस राशि का क्या किया जाए जो उसके लिए संभाल कर रखी थी | बजरंग मंडल के कार्यकर्ता बृजेश बागोरा और उनके साथियों ने यह तय किया कि इस राशि को जो कि अन्य कार्यक्रमों के लिए रखी गई थी यह पीड़ित लोगों को जिनके पास शाम के भोजन की व्यवस्था नहीं है उन्हें सिर्फ सब्जी पूड़ी बनाकर खिलाया जाए कई दिनों तक यह काम पालीवाल समाज में चलता रहा | आयोजन मंडल के वरिष्ठ सदस्य मुकेश व्यास , विजय बागोरा , राजेश जोशी व अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहकर इस अन्नदान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान कर रहे थे |
पालीवाल समाज बजरंग मंडल ने कोरोना संक्रमण काल में पीड़ितों को भोजन करवाकर एक नई परंपरा को जन्म दिया........!