मध्य अगस्त के बाद ही रेलवे अपनी सेवा चालू करेगा
पालीवाल समाज के किंगमेकर लक्ष्मीनारायण व्यास ने रतलाम डीएम को व रेल्वे मंत्रालय को एक पत्र लिखा था कि वीरभूमि एक्सप्रेस चालू की जाए | किंगमेकर की यह प्रार्थना थी कि उसका साधारण दर्जे वाला डिब्बा भले ही समाप्त कर दिया जाए तथा हर सीट पर एक ही व्यक्ति को बैठने की इजाजत दी जाए , लेकिन रेल्वे इसके लिए तैयार नहीं है |
श्री व्यास का बार-बार यह आग्रह था कि छोटे से काम के लिए भी हर व्यक्ति को कार से राजस्थान जाना बेहद मुश्किल है श्री व्यास का कहना था कि इंदौर में कई किसान और कई पालीवाल समाज के नागरिक की गहरी रिश्तेदारी है और उन्हें सप्ताह में एक बार राजस्थान जाना ही पड़ता है | श्री डीआरएम का पत्र आया कि अगस्त के मध्य में रेल सेवा शुरू कर दी जाएगी | जब तक हम अन्य विकल्पों के बारे में विचार कर रहे हैं व्यास जी रेलवे प्रशासन की मदद करेंगे तथा व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे | अब व्यास जी के पास केवल समाज के नागरिकों को कार से भेजने के अलावा और कोई सेवा नहीं है | बसे बंद है , ट्रेने भी बंद है , ट्रकों से भेजा जा नहीं सकता तथा छोटे-मोटे काम के लिए भी अब मध्यमवर्गीय समाज को कार करके जाना पड़ता है |