ग्राम ब्राह्मण टुकड़ा निवासी श्रीमती धापू देवी पति मोतीलाल जी जोशी का दुःखद निधन 11 जून को उनके निवास स्थान पर हो गया | वे पालीवाल समाज केेे वरिष्ठ समाजसेवी दिलीपजी जोशी की माताजी थी | पालीवाल समाज केे अध्यक्ष श्याम दवेे व उनकी कार्यसमिति के सदस्यों ने उन्हें श्रध्दांजली अर्पित की |
श्रीमती जोशी का दुःखद निधन !